झारखंड

jharkhand

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोकारो में कार्यक्रम

ETV Bharat / videos

International Yoga Day 2023: बोकारो में योग शिविर का आयोजन, डीसी और एसपी ने योगाभ्यास कर किया लोगों को जागरूक - झारखंड न्यूज

By

Published : Jun 21, 2023, 1:37 PM IST

बोकारो: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक रूप से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन किया गया. जहां योग प्रशिक्षकों के द्वारा जिले के अधिकारियों सहित आम लोगों को योग का अभ्यास कराया गया. इस दौरान स्वस्थ और निरोग रहने के लिए कई योग की विधियां बताई गईं. बोकारो डीसी, एसपी समेत तमाम अधिकारियों योग शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास किया. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडस्तर तक योग शिविर का आयोजन किया गया है. इस वर्ष योग दिवस का थीम वसुधैव कुटुंबकम था. उसी के आधार पर योग शिविर आयोजित की गई है. जिसमें जिले वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि योग को अपनाने की जरूरत है. एसपी ने कहा कि योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त बनाता है. इसे लोगों को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. इधर विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, प्रखंडस्तर, अमृत सरोवर, बीएसएल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. बीजेपी के विभिन्न मंडल के कार्यकर्ता और नेता भी योगाभ्यास में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details