झारखंड

jharkhand

पाकुड के तीन किया उत्कृष्ट विद्यालय का ऑनलाइन उदघाटन

ETV Bharat / videos

VIDEO: पाकुड़ में उत्कृष्ट विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन - झारखंड न्यूज

By

Published : May 2, 2023, 7:34 PM IST

पाकुड़: जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. ऑनलाइन उदघाटन समारोह में पाकुड़ डीसी वरुण रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज के अलावा सांसद व विधायक प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे. जिले के तीन विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में राज प्लस टू, कन्या मध्य विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को ये दर्जा मिला है. इसको लेकर डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को सवारने में यह प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा. डीसी ने कहा कि निर्धन वर्ग के बच्चे इन विद्यालयों में सीबीएसई की पढ़ाई कर सकें इसके लिए सारे इंतजाम किये गए हैं. शिक्षा विभाग से दी गयी जानकारी के मुताबिक पाकुड़ में दर्जा प्राप्त उत्कृष्ट विद्यालय में अब सीबीएससी की पढ़ाई और इसके लिए सभी विद्यालयों में आईटीसी लैब, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी लैब, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कर दी गयी है और नामांकन भी शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details