Navratri 2023: सरायकेला में सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खुला, मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र ने किया उद्घाटन - झारखंड न्यूज
Published : Oct 20, 2023, 7:38 AM IST
सरायकेला जिले के आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित श्री दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का पूजा पंडाल महापंचमी के अवसर पर देर रात श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. आदित्यपुर फुटबॉल मैदान के सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र समाजसेवी बबलू सोरेन द्वारा किया गया. इसके बाद मंत्री पुत्र बबलू सोरेन और समाजसेवी आरके सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बबलू सोरेन ने कहा कि आसुरी शक्तियों का नाश करने हम प्रतिवर्ष मां दुर्गा की पूजा आराधना करते हैं. मां दुर्गा की आराधना से हमें शक्ति मिलती है, बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में दशहरा पर मनाया जाता है. उन्होंने क्षेत्र वासियों को नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. श्री दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें कपड़े का प्रयोग ना कर लकड़ी और पश्चिम बंगाल स्थित हुगली नदी किनारे पेड़ के पत्तों से पंडाल का मॉडल और डिजाइन तैयार किया गया है.