झारखंड

jharkhand

कोलाज इमेज

ETV Bharat / videos

झारखंड में दिखने लगा कुड़मी आंदोलन का रंग, बंधु ने कहा- राजपूत भी कहेंगे आदिवासी बना दो - झारखंड में कुड़मी आंदोलन का असर

By

Published : Apr 11, 2023, 9:22 PM IST

झारखंड के कुड़मी आंदोलन का असर दिखेगा. बीजेपी के नेताओं का तो ऐसा ही मानना है. झारखंड में 2024 की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल जाति से लग जाएंगे कहना मुश्किल है. राज्य में कुड़मी आंदोलन पहुंचने की बात हुई तो कांग्रेस के बंधु तिर्की ने कह दिया कि वह दिन दूर नहीं कि राजपूत कहने लगेंगे कि हमे आदिवासी बना दो, आदिवासी बनने की होड़ मची है. सभी लोग आदिवासी बनना चाहते हैं. जिन्हें आदिवासी की सूची से हटाया गया जिन्हें भूमिहार बना दिया गया उसका जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है. 2024 की सियासी गोलबंदी शुरू हो गई है बीजेपी ने इसकी गोलबंदी तय कर दी है. हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का झारखंड की सड़कों पर है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details