Vijayadashami 2023: बुंडू में सिंदूर खेला की रस्म, भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई
Published : Oct 24, 2023, 5:54 PM IST
बुंडूः विजयादशमी के शुभ अवसर पर बंगाली रीति-रिवाज के साथ सिंदूर खेला की रस्म अदा की जाती है. इसी रस्म को निभाते हुए बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला किया गया. इस मौके पर महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ ही देवी मां से सदा सुहागिन रखने का आशीर्वाद प्राप्त किया. रांची के बुंडू में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ साथ गीत संगीत में जमकर झूमे. ढोल नगाड़े की थाप पर महिला पुरूष से लेकर युवक युवतियों ने भी जमकर डांस किया. बंगाली समाज से जुड़े लोगों ने बताया कि सिंदूर खेला के बाद सभी मां दुर्गा को विदाई देने के लिए जुलूस की शक्ल में जलाशयों की तरफ निकले. यहां तालाब में भक्तों ने मां दुर्गा को विदाई देते हुए अंतिम बार घाट पर पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद भक्तों ने मिलकर मां दुर्गा की प्रतिमा का तालाब में विसर्जन किया.