गिरिडीह में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, कंधे पर मंडप से मानसरोवर ले गए सैकड़ों श्रद्धालु - पपरवाटांड पूजा पंडाल
Published : Oct 25, 2023, 2:11 PM IST
गिरिडीह: शहरी इलाके के ज्यादातर पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया है. परंपरागत नियमों के अनुसार बड़की मैया और छोटकी मैया को भक्त कांधे पर लादकर मंडप से मानसरोवर तालाब तक ले गए. यहां मैया को नाव पर रखा गया और फिर विसर्जन किया गया. इसके अलावा शहरी इलाके के कई स्थानों पर स्थापित दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन मानसरोवर समेत अलग-अलग स्थानों पर किया गया. जबकि बुधवार (25 अक्टूबर) को बनियाडीह समेत कई जगहों की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. वहीं गिरिडीह के सबसे बड़े पूजा पंडाल पपरवाटांड में स्थापित मैया को शुक्रवार (27 अक्टूबर) को विदाई दी जाएगी. यहां शुक्रवार तक मेला लगा रहेगा. गौरतलब है कि विसर्जन के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. वहीं पुलिस प्रशासन की भी चाक-चौबंध व्यवस्था थी. विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस पहले से अलर्ट थी. शांतिपूर्ण माहौल में पूजा कराने को लेकर प्रशासन ने पूजा समितियों को गाइडलाइन जारी कर दिया था. वहीं विसर्जन को लेकर पुलिस द्वारा रूट चार्ट भी दिए गए थे.