झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: घर में जल रहे मॉस्किटो क्वाइल से लगी आग - पाथरडीह नुनुडीह स्थित पंच देव मंदिर

By

Published : Aug 1, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

आग से खिलवाड़ और एक छोटी सी लापरवाही कितना भयंकर रूप ले सकती है, इसकी बानगी धनबाद में देखने को मिली. पाथरडीह नुनुडीह स्थित पंच देव मंदिर उमाशंकर पांडेय के घर में जल रहे मॉस्किटो क्वाइल से आग लग गयी, देखते-देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक घर का पूरा सामान खाक हो गया. गृह स्वामी दिव्यांग उमाशंकर पांडेय ने बताया कि मॉस्किटो क्वाइल घर में जल रहा था, बच्चे व पत्नी आंगन में थे और मैं अपने पालतू कुत्ते को बाहर घुमाने ले गया था. इसी क्रम में मॉस्किटो क्वाइल से घर में आग लग गयी. जिससे उनके घर में रखे दो कंप्यूटर, बैटरी, कूलर, चार पंखा, एक मोबाइल, बच्चों के स्कूल बैग, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, कपड़ा, बेड समेत सारा सामान राख हो गया. उन्होंने बताया कि नगर निगम के द्वारा एक टोटो दी गयी थी, जिससे पूरे परिवार खर्चा चलता था लेकिन इस आग से लगभग 1 लाख का सामान खाक हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details