झारखंड

jharkhand

गिरिडीह में होली

ETV Bharat / videos

Holi in Giridih: रंगों की मस्ती में डूबा गिरिडीह, माइंस शुरू होने से कोयलांचल में अलग ही उत्साह - गिरिडीह में होली उत्सव

By

Published : Mar 8, 2023, 2:37 PM IST

गिरिडीह: होली पर पूरा गिरिडीह रंगों में डूब चुका है. हर कोई रंग व गुलाल खेल रहा है. सुबह से ही बड़े, बच्चे, महिलाएं रंगों में डूबे हुए हैं. इस बार सबसे अधिक उत्साह कोयलांचल में देखा जा रहा है. दरअसल, पिछले चार वर्षों से बंद गिरिडीह कोलियरी का कबरीबाद माइंस शुरू हो गया है. इससे इस क्षेत्र में रोजगार का सृजन भी होना तय हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में होली की खुशी देखी जा रही है. सीसीएल के रेस्ट हाउस में विशेष आयोजन किया गया. यहां परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष आयोजन हुआ. यहां के होली के गीतों पर अधिकारी थिरके भी. इसके अलावा गली मुहल्लों में भी लोग रंग गुलाल खेलते देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details