झारखंड

jharkhand

होली पर ढोल और झाल बजाकर झूमते लोग

ETV Bharat / videos

Holi in Jamtara: होली के रंग में सराबोर हो रहा जामताड़ा, ढोल-झाल बजाकर झूम रहे लोग - Jamtara News

By

Published : Mar 7, 2023, 5:33 PM IST

जामताड़ा:रंगों के त्योहार होली को लेकर हर तरफ लोगों का उत्साह चरम पर है. जामताड़ा में भी लोग रंग, गुलाल और फाग के गीत पर झूम रहे हैं. पूरा वातावरण उत्साहमय हो गया है. होली को लेकर जामताड़ा के बाजार भी गुलजार हैं. लोग रंग, गुलाल और पिचकारी खरीद रहे हैं. लोग पारंपरिक फगुआ गीत, ढोल और झाल बजाकर होली के रंग में सराबोर हो रहे हैं. सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल के नेता द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम को साथ अबीर गुलाल लगाकर लोग एक दूसरे को होली की शुभाकामनाएं दे रहे हैं. जिला पत्रकार संघ की ओर से भी जामताड़ा के चिल्ड्रन पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां जिले के सभी पत्रकार मिलकर होली खेले. वहीं रंगों का त्योहार में कोई खलल ना पैदा करे, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है. प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details