'तूफानी' ने धनबाद में बीच सड़क पर मचाया तूफान, हाई वोल्टेज ड्रामा देख ठहर गए लोग - एसएनएमएमसीएच
धनबाद:जिले में बीच सड़क पर तूफानी नाम के शख्स का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. तूफानी को उसके परिजन उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह उठने को तैयार ही नहीं था. आखिर में उसे गमछे के सहारे पैर और हाथ बांधकर ऑटो में लोड कर दिया गया. परिजनों के मुताबिक वह ऑटो से कूद गया था. घटना सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के पास की है. उसके परिजनों ने बताया कि तूफानी झरिया के भूतगढ़िया का रहने वाला है. परिजनों ने ही उसका नाम तूफानी बताया है. परिजनों ने बताया कि तूफानी की बेटी एसएनएमएमसीएच में भर्ती है. बेटी की डिलीवरी है. बेटी को ब्लड की जरूरत थी. ब्लड डोनेट के बाद वह घर लौट रहा था. सभी परिजन उसके साथ ऑटो में सवार थे. अचानक वह ऑटो से नीचे कूद गया. आखिर वह सड़क पर ऐसा क्यों कर था. परिजन भी इस बात की जानकारी दे पाने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं. वहीं तूफानी के ड्रामा से मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आने जाने वाले सभी लोग उसे निहारते नजर आए.