झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

40 हाथियों का झुंड पहुंचा जामताड़ा, ग्रामीणों में दहशत - Jharkhand news

By

Published : Dec 8, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

जामताड़ा: 40 जंगली हाथियों के झुंड ने जामताड़ा में प्रवेश किया गया है (Herd of 40 elephants reached Jamtara). हाथियों के झुंड के आने से क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. 40 जंगली हाथियों में मादा और बच्चे भी शामिल हैं जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के भंडारों पहाड़ी जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. इस बीच हाथियों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव में एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जबकि कई खेत में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाया है. हालांकि राहत की बात ये है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जंगली हाथियों के झुंड को भगाने और ग्रामीणों को सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और उचित कार्रवाई कर रही है और हाथियों को भगाने के प्रयास में लगी हुई है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने और किसी भी तरह से छेड़छाड़ ना करने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details