झारखंड सरकार ने मजदूरों के लिए दर्जनों राज्य सरकारों को लिखा पत्र, इकरारनामे का किया जिक्र - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Published : Dec 2, 2023, 12:46 PM IST
|Updated : Dec 2, 2023, 1:43 PM IST
पलामू:दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों के लिए झारखंड सरकार ने दर्जन भर राज्यों को पत्र लिखा है और इकरारनामे की बात कही है. पलामू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मजदूर काम की तलाश में दूसरे राज्य में जाते हैं और फिर किसी दुर्घटना में फंस जाते हैं. फिर उनकी कोई सुध नहीं लेता है. लेकिन उत्तराखंड हादसे के बाद सरकार अब गंभीर है. सरकार ने वैसे दर्जनों राज्य सरकारों को पत्र लिखा है, जहां झारखंड के मजदूर सबसे ज्यादा जाते हैं. झारखंड सरकार उन सरकारों से इकरानामा करेगी और उन राज्यों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. ताकि किसी दुर्घटना में सरकार तुरंत संज्ञान ले सके. उन्होंने मजदूरों से भी अपील की है कि वे झारखंड सरकार के श्रम विभाग में अपना नियोजन जरूर करा लें, ताकि उनकी जानकारी सरकार के पास उपलब्ध रहे.