झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: बारिश से सराबोर हुई राजधानी रांची, वीडियो में देखिए शहर का हाल

By

Published : Aug 12, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

पिछले कुछ दिनों से झारखंड के ज्यादातर इलाकों पर मौसम मेहरबान है. heavy rainfall in ranchi 9 अगस्त से रांची में बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी-भी जारी है. 12 अगस्त को सुबह 9 बजे से करीब 11 बजे तक रांची में झमाझम बारिश हुई. इसकी वजह से शहरी इलाकों में जनजीवन प्रभावित जरूर हुआ है लेकिन किसान बेहद खुश हैं. हालाकि यह अभी-भी नाकाफी है. 1 जून से 4 अगस्त तक राज्य के 24 में से सिर्फ दो जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इसके अलावा 16 जिलों में सामान्य से कम और बाकी 6 जिलों में बारिश की स्थिति बेहद चिंतानजक रही है. 11 अगस्त तक पूरे राज्य में औसत से 44 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. लेकिन एक राहत वाली बात यह है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 13 अगस्त को झारखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है. यह स्थिति आगामी 18 अगस्त तक बनी रह सकती है. रांची में बारिश की वजह से कई निचले इलाकों के मोहल्लों में पानी भर गया है. गुरुवार को रिम्स के हॉस्टल नंबर 2 के अलावा बरियातू रोड स्थित विकास भारती की दीवार का एक हिस्सा ढह गया था. बारिश की वजह से रांची के तीन डैम के जलस्तर में सुधार हुआ है. 11 अगस्त तक रूक्का डैम का जलस्तर 19.6 फीट, हटिया डैम का जलस्तर 30.7 फीट और गोंदा डैम का जलस्तर 17.8 फीट नापा गया था. इससे पहले 22 जुलाई को तीनों डैम का जलस्तर 14.8 फीट, 30.6 फीट और 16.4 फीट था. रांची मौसम केंद्र (Ranchi Meteorological Center) का अनुमान सही साबित होता है कि आने वाले कुछ दिनों में तीनों डैम के जलस्तर में अच्छा इजाफा होने की उम्मीद है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details