Video: दुमका में जमकर हुई ओलावृष्टि, आसमान से गिरे बड़े-बड़े ओले, मौसम हुआ सुहाना - temperature in dumka
दुमका:जिले में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. अचानक आसमान से बड़े-बड़े आकार के ओले गिरने लगे. इससे मौसम तो सुहाना हुआ ही, लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. लेकिन इससे सड़क के किनारे खड़े कुछ वाहनों के शीशे भी टूट गए. दुमका में अचानक दोपहर बाद आकाश में बादल घिर आये और जमकर ओलावृष्टि होने लगी. इसके साथ ही तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बता दें कि दुमका में पिछले 15 दिनों से तापमान काफी बढ़ा हुआ था. रोज का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है. इससे लोग काफी परेशान थे, लेकिन आज की ओलावृष्टि और बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई है.