झारखंड

jharkhand

DRM of Chakradharpur Railway Division

ETV Bharat / videos

बीच प्लेटफॉर्म पर बीजेपी नेता पर भड़के डीआरएम, रेलवे ओवर ब्रिज पर गड्ढे को लेकर हुई तीखी बहस - Jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 4:45 PM IST

जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ऐजे राठौड़ टाटानगर स्टेशन पर निरिक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर भाजपा नेता सतबीर सिंह उर्फ सोमू सरदार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और डीआरएम से रेलवे ओवर ब्रिज के गड्ढे में तब्दील जर्जर सड़क के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने जल्द से जल्द उसकी मरम्मत करवाने के लिए कहा. इस दौरान सोमू सरदार डीआरएम के एकदम करीब खड़े थे. जिसके कारण मौके पर मौजूद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके तिवारी ने सोमू सरदार को डीआरएम से दूरी बनाकर रहने को कहा. इतने में सोमू सरदार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पर भड़क गए और चिल्लाते हुए कहने लगे कि वे डीआरएम को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं. डीआरएम एक पब्लिक सर्वेंट हैं और वह उनसे सवाल कर रहे हैं. सोमू सरदार ने जिस तरह से आरपीएफ पोस्ट प्रभारी से बात की उसे देखते हुए डीआरएम बेहद नाराज हो गए और भड़कते हुए कहा कि आरपीएफ उनकी सुरक्षा के लिए है और जो भी निर्देश देना होगा वह उन्हें देंगे. उन्होंने सोमू सरदार से साफ तौर पर कहा कि वह इस तरह एक ऑन ड्यूटी स्टाफ से बहस नहीं कर सकते. सोमू सरदार ने जब जवाब देने की कोशिश की तो डीआरएम ने बेहद तल्ख शब्दों ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा. डीआरएम को बेहद गुस्से में देखकर वहां मौजूद रेलवे के अधिकारी स्तब्ध रह गए. कुछ देर तक वहां माहौल गर्म रहा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details