Video: जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झाड़ू लगाया - मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ पूजा सामग्री बांटी
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ घाट की सफाई का जायजा लिया. इस दौरान स्वर्णरेखा नदी घाट पर पसरी गंदगी देखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झाड़ू लगाया (Minister sweeps Chhath Ghat in Jamshedpur) और सफाई की. इसके साथ ही व्रतियों के बीच मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ पूजा सामग्री बांटी. जमशेदपुर में छठ पूजा को लेकर तैयारियां की जा रही है. शहर में छठ घाट की सफाई अंतिम चरण में है, वहीं अधिकारी और जनप्रतिनिधि लगातार छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं. शुक्रवार को जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता छठ पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के खुदीराम बोस चौक के पास शिविर में पूजन सामग्री के साथ 21सौ सूप का वितरण छठ व्रतियों के बीच किया (Chhath Puja material Distributed by Minister). इस दौरान छठ व्रतियों ने स्वास्थ्य मंत्री को आशीर्वाद भी दिया. छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र के अलग-अलग छठ घाट का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं मानगो स्वर्णरेखा नदी घाट के किनारे गंदगी को देख वो काफी नाराज हुए. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झाड़ू लगाया (Minister Banna Gupta sweeps Chhath Ghat). उन्होंने कहा कि कि लोक आस्था का यह महान पर्व है, शुद्धता के साथ यह पर्व मनाया जाता है. इस पर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST