झारखंड

jharkhand

Happiness in families of labourers trapped in tunnel

ETV Bharat / videos

सुबोध के घर में खुशहाली, लोग कर रहे हैं मजदूरों के पुनर्वास की मांग - मजदूरों के परिवार में खुशी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 3:55 PM IST

Happiness in families of labourers trapped in tunnel. गिरिडीह: उत्तरकाशी टनल से सकुशल बाहर निकले बिरनी के सिमराढाब निवासी सुबोध वर्मा के घर में खुशी देखी जा रही है. मन्नत के अनुरूप घरवाले पूजा अर्चना कर रहे हैं. मां चंद्रिका देवी और पिता बुधन वर्मा के साथ घर के हरेक सदस्य काफी खुश हैं. ये अब सामने से सुबोध को देखना चाहते हैं. इस बीच मजदूरों के पुनर्वास की मांग भी उठने लगी है. बुधवार को इनके घर पहुंचे प्रखंड के प्रमुख रामू बैठा और उपप्रमुख शेखर शरण दास ने कहा कि मजदूरों को सकुशल निकाला गया यह खुशी की बात है. अब रोजगार के अभाव में क्षेत्र से लोगों का पलायन नहीं हो इसपर ख्याल रखने की जरूरत है. राज्य सरकार को इन मजदूरों का पुनर्वास करने पर विचार करना चाहिए. साथ ही साथ आर्थिक सहयोग करते हुए रोजगार की व्यवस्था करवाना जरुरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details