Hanuman Jyanti 2023: गिरिडीह में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, भक्तों ने सामूहिक रूप से किया हनुमान चालिसा का पाठ - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह: संकटमोचक हनुमान का जन्मोत्सव गिरिडीह के धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना की गई. गिरिडीह का बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालिसा पढ़ा गया. भक्तों ने जमकार नारे लगाए. जय श्रीराम के नारे से पूरा क्षेत्र राममय हो गया था. इसके अलावा कुटिया मंदिर में भी भव्य आयोजन किया गया. यहां 300 महिलाओं के साथ काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे. इस दौरान सुंदरकांड का पाठ हुआ. पाठ के बाद भंडारे का आयोजन भी मंदिर प्रबंधन समिति ने किया था. इसके अलावा शहर व ग्रामीण इलाके में जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान शहरी इलाके में शोभा यात्रा भी निकाली गई. महेशलुंडी, पपरवाटांड, करहरबारी में पूजा और हवन के बाद डंका बजाय गया और लोगों ने लाठियां भी भांजी. इस दौरान जगह-जगह पर केसरिया झंडा लहराता रहा. वहीं पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे.