Video: गिटार के आकार का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र - Jharkhand news
सरायकेला में दुर्गा पूजा की धूम (Durga Puja 2022) नजर आ रही है. जिला में भी थीम आधारित पंडाल का निर्माण किया गया है. आदित्यपुर एस टाइप में दुर्गा पूजा समिति सिंहभूम ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने गिटार के आकार का पंडाल (Guitar shaped Durga Puja pandal) बनाया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. सिर्फ इतना ही नहीं सजावट के लिए पंडाल में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी रखे हैं, गुरुवार को दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के बाद इसे देखने की भीड़ उमड़ पड़ी. म्यूजिकल थीम पर आधारित यहां बना पंडाल कला प्रेमियों को विशेष तौर पर आकर्षित कर रहा है. पंडाल को गिटार का रूप (Guitar pandal in Seraikela) दिया गया है, सजावट में सभी तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे तबला, सितार, शहनाई, हारमोनियम, बांसुरी, ढोल को भी पंडाल में बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. बेजोड़ कलाकारी का नायाब रूप लिए इस पंडाल में आकर्षक लाइटिंग (Attractive lighting in puja pandal) देखते ही बन रही है. गुरुवार को पूजा पंडाल के पट उद्घाटन के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इस पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया. उन्होंने पंडाल के कारीगरों की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. पूजा कमिटी अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि 2 साल के कोरोना काल के बाद इस वर्ष पूजा का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST