रांची रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी ने कार्रवाई की कही बात - GRP police fight with travellers
रांची:रांची रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर जीआरपी पुलिस की गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई है. दरअसल, 26 मार्च को रांची से पटना जाने के लिए कुछ यात्री टिकट काउंटर के पास खड़े थे और टिकट नहीं मिलने के कारण वह काउंटर पर बैठे रेलवे कर्मचारी और जीआरपी पुलिस से सवाल कर रहे थे कि आखिर उन्हें टिकट क्यों नहीं मिल पा रहा है. पर, पुलिस ने यात्रियों के साथ अभद्रता पूर्वक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें स्टेशन से बाहर निकालने लगे. यात्रियों ने विरोध किया और वीडियो बनाने की कोशिश की तो जीआरपी पुलिस के जवान भड़क गए और यात्री की पिटाई शुरू कर दी. पूरे मामले पर रेलवे विभाग ने बताया कि यह जीआरपी का मामला है. इसलिए जीआरपी पुलिस के अधिकारी इस पर संज्ञान लेंगे. इसको लेकर हमने जब रांची टाटा जोन के जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी ऋषभ झा से बात की तो उन्होंने बताया कि ईटीवी भारत से मिली जानकारी के बाद पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी जीआरपी के डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी को दी गई है. जांच की रिपोर्ट 2 दिनों में सौंपने की बात कही गई है. रिपोर्ट आने के बाद यदि मामले में कोई भी दोषी पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.