झारखंड

jharkhand

बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती

ETV Bharat / videos

Bokaro News: जयंती पर याद किए गए बाबू वीर कुंवर सिंह, निकाला गया भव्य जुलूस

By

Published : Apr 23, 2023, 12:49 PM IST

बोकारो: बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती को लेकर रविवार को शहर के विभिन्न मार्ग में गाजे-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच के तत्वाधान में सेक्टर 4 सिटी सेंटर से चलकर बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा तक पहुंचा. जहां प्रतिमा स्थल पर सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद जुलूस सेक्टर 4 से हवाई अड्डा होते हुए नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम पहुंचा. जहां जुलूस का समापन किया गया. मंच के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि हमलोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह की आजादी में क्या भूमिका रही है और उनकी वीर गाथा को लोगों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, अपनी जान तक दे दी. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर बाबू वीर कुंवर सिंह के नारे लगाए. बाबू वीर कुमार सिंह के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details