VIDEO: मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के भैरवी नदी तट पर भव्य गंगा आरती, दिखा अद्भुत नजारा - Ramgarh News
देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर (Maa Chinnamastika temple Rajrappa) परिसर के भैरवी नदी के किनारे भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया (Grand Ganga Aarti at Bhairavi river bank). यह आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर संध्या में हुआ. महाआरती के लिए बनारस से जान्हवी सेवा समिति के 11 आचार्य आए थे, उन्होंने वैदिक मंत्रोंचार के साथ आरती की. भैरवी नदी के किनारे कल कल करती नदी के किनारे आयोजित गंगा महाआरती का भव्य और दिव्य दृश्य, वाराणसी के किनारे होती गंगा आरती की याद दिला रहा था. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. वैदिक मंत्रोचार और भक्ति गीत से पूरा क्षेत्र को भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में इतना भव्य गंगा महाआरती का आयोजन सचमुच अद्भुत है. ऐसी आरती हमें बनारस में देखने को मिलती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST