झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

कोयलांचल में गोवर्धन पूजा की धूम, विभिन्न इलाकों में धूमधाम से मनाया जा रहा त्योहार - dhanbad news

By

Published : Oct 27, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में काफी उत्साह के साथ गोवर्धन पूजा मनाया जा रहा है (Gowardhan Puja 2022 Celebration in Dhanbad). हिंदू धर्म में गोवर्धन पूजा बेहद खास तरीके से मनाया जाता है. यह पर्व दिवाली (Diwai 2022) के ठीक दूसरे दिन यानी बुधवार को मनाया जाना था लेकिन सूर्य ग्रहण होने की वजह से गुरुवार को मानया जा रहा है. कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को प्रातः काल तेल-स्नान कर ग्वालें गो, बछड़ों और बैलों की भक्तिपूर्वक पूजा करेंगे. जिले के हीरापुर, विशुनपुर, बारामूड़ी, मनईटांड़,सरायढेला समेत अन्य स्थानों में गोवर्धन पूजा की जा रही है. हीरापुर में गोवर्धन व्रती ने बताया कि सुबह से ही लोगों ने गोबर से गोवर्धन बनाने व पूजा को लेकर अन्य तैयारी का इंतजार में लगे रहते हैं. इसके बाद आज सुबह-सुबह गोबर से भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है और भाई और भाभी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की जाती है. गोवर्धन पूजा कई सालों से होते आ रही है इसी परंपरा को निभाते हुए आज यहां पर काफी संख्या में बहन लोग एकत्रित होकर भाई और भाभी के लिए पूजा की जा रही है. इस पूजा का काफी महत्व होता है. जो कई वर्षों से चलती आ रही है. शास्त्रों की मानें तो अगर गोवर्धन पूजा के दिन गाय की पूजा से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति मिलती है. गोवर्धन को ही अन्न-कूट भी कहा जाता हैं. इसमें अर्घ्य, गन्ध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, आचमन, ताम्बूल, दक्षिणा समर्पित करते हुए पूजा की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details