गुमला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल, 2047 तक विकसित भारत बनाने का लिया संकल्प
Published : Dec 1, 2023, 3:55 PM IST
गुमला: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुमला पहुंचे. उन्होंने 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए संकल्प लिया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुमला के अरमई पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश से गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंकना है. देश की समृद्ध विरासत पर उन्हें गर्व है. देश की एकता को सुदृढ़ करेंगे और इसकी रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे. राज्यपाल ने कहा कि हमारे विकास का मापदंड शिक्षा है. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर तारीफ की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर अच्छा काम कर रही हैं. जिसका लोगों को लाभ लेना चाहिए. इससे पूर्व उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में सांसद सुदर्शन भगत, डीएम कर्ण सत्यार्थी, एसपी हरविंदर सिंह सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे.