Foundation Stone of Road in Godda: सांसद ने किया पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली 11 सड़कों का शिलान्यास - झारखंड न्यूज
गोड्डा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले सड़कों का शिलान्यास सांसद के द्वारा किया गया. रविवार सुबह गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने इन 11 सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी. हालांकि इसको लेकर सुबह से ही बयानबाजी होती लेकिन इस मौके पर सिर्फ बीजेपी की ही विधायक शामिल रहे. इस कार्यक्रम की शुरुआत पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से हुई जहां तीन सड़क का शिलान्यास किया गया. इसके बाद गोड्डा विधानसभा में तीन और सड़क का शिलान्यास किया गया. जहां स्थानीय भाजपा विधायक अमित मंडल मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सांसद प्रोटोकॉल में ऊपर है उनको अधिकार है कि वे शिलान्यास करे वैसे भी योजना का नाम प्रधामनंत्री सड़क योजना है. इसके अलावा महगामा विधानसभा में कुल 5 सड़क का शिलान्यास सांसद द्वारा किया गया. इसमें स्थानीय जिला पार्षद और सासंद के समर्थक इस कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि इन सड़कों को लेकर श्रेय लेने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी बयानबाजी देखने को मिली. वहीं महगामा के कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह नजर नहीं आईं.