मुहर्रम में दिखी देशभक्ति की झलक, जुलूस में धार्मिक झंडों के साथ तिरंगा लहराते दिखे लोग - जामा मस्जिद
गिरिडीह के बगोदर में मुहर्रम जुलूस (Muharram procession in Giridih) के दौरान देशभक्ति की झलक (Glimpses of patriotism) भी देखी गई. मुहर्रम जुलूस में देश की आन, बान और शान तिरंगा झंडा भी लहरा रहा था. प्रखंड के माहुरी गांव की ओर से निकाली गई ताजिया जुलूस में लोग धार्मिक झंडों के साथ तिरंगा झंडा भी लहराते दिखे, जो देशभक्ति की छाप छोड़ रहा था. इस दौरान लोगों ने तरह-तरह के खेल-करतब का भी प्रदर्शन किया. आसपास के गांव के लोग जुलूस की शक्ल में ताजिया लेकर बगोदर मुख्यालय पहुंचे थे, जहां जामा मस्जिद के पास ताजिया मिलन हुआ. जुलूस में बड़े-बुढ़ों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) मुस्तैद दिखी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST