VIDEO: धर्म छिपाकर युवक करना चाहता था लड़की से दोस्ती, पता चलते ही बीच सड़क हुई कुटाई! - Jharkhand news
धनबाद: जिले के बलियापुर के रहने वाले एक युवक की दुग्दा में युवती ने जमकर पिटाई की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि युवक भोली भाली लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता था. यही नहीं उस पर ये भी आरोप है कि वह अपना असली धर्म नहीं बताया था. जब लड़के से आधार कार्ड मांगा गया तो उस पर उसका कुछ और नाम था. जिसे देखकर लड़की भड़क गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में दुग्दा थाना में युवक ने बांड भराकर पुलिस ने छोड़ दिया है. हालांकि इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST