झारखंड

jharkhand

Giridih Police chased and caught cyber criminal

ETV Bharat / videos

भागते-भागते थक गये अपराधी, जख्मी जवान ने ऐसे दबोचा, देखिए गिरफ्तारी का वीडियो - etv news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 5:38 PM IST

गिरिडीह:पुलिस के डर से अपराधी भागे-भागे फिर रहे हैं. इस बार भी एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन की टीम ने जब घेराबंदी की तो अपराधी भागने लगे. एक अपराधी तीन-चार किमी तक भागता रहा लेकिन पुलिस ने अपराधी का पीछा नहीं छोड़ा. अपराधी पगडंडी, पहाड़ी, नदी को क्रॉस कर ऊंचाई पर जा चढ़ा, इसके बावजूद पुलिस के जवानों ने पीछा नहीं छोड़ा और उसे दबोच लिया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान जवान दयानन्द पांडेय और नितिन कुमार चोटिल हो गए. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों को पकड़ने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने अफवाह भी फैलाने की कोशिश की थी. ऐसे लोग पुलिस की कार्रवाई में व्यवधान न डालें. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में लोग सहयोग करें. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details