Giridih News: रोजेदारों ने अता कि अलविदा जुम्मे की नमाज, अब चांद का इंतजार - डीएसपी संजय राणा
गिरिडीह:मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज अता की. अलविदा जुम्मे की नमाज को अता करने के लिए शहर व ग्रामीण इलाके के मस्जिदों में काफी भीड़ उमड़ी. भीड़ इतनी थी की लोगों को सड़क पर नमाज अता करना पड़ा. शहर के लाइन मस्जिद, भंडारीडीह, बरवाडीह, बिशनपुर, पचम्बा, कोलडीहा, बुढ़ियाखाद, महुआटांड, खरियोडीह, तेलोडीह समेत सभी स्थानों पर तय नमाज अता की गई. अलविदा जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. शहरी इलाके में डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थानेदार रामनारायण चौधरी, पचम्बा में इंस्पेक्टर विनय राम, थानेदार मुकेश दयाल सिंह, मुफ्फसिल क्षेत्र में इंस्पेक्टर कमलेश पासवान दलबल के साथ तैनात थे. इसी तरह प्रखंड क्षेत्र में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.