झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन - Jharkhand latest news

By

Published : Nov 5, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन के खिलाफ जेएमएम का प्रदर्शन लगातार हो रहा है. गिरिडीह में जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने इसको लेकर कहा कि सीएम को समन को लेकर महागठबंधन का प्रदर्शन जारी (Giridih grand alliance protest against ED summons to CM) है, इससे भाजपा का पर्दाफाश किया जाएगा. शनिवार को इस मुद्दे को लेकर महगठबंधन में शामिल नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. सदर विधायक सुदिव्य कुमार व गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद की अगुवाई में निकले नेता व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान शहरी इलाके में सबसे अधिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखी. जिस मार्ग से प्रदर्शनकारी गुजरे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि जिस राज्य में गैर भाजपा सरकार हैं वहां के लोगों को परेशान किया जा रहा है. यह सब भाजपा की करनी को उजागर करने के लिए कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया भी मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details