झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पाकुड़ में निकाली गई आजादी की गौरव यात्रा, मंत्री ने की शिरकत - झारखंड न्यूज

By

Published : Aug 10, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

पाकुड़: आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बुधवार कांग्रेस पार्टी ने पाकुड़ प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में आजादी की gaurav yatra निकाली. गौरव यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. gaurav yatra के जरिए देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता की लड़ाई में सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के सपूतों की याद ताजा की गयी एवं देश की एकता अखंडता के लिए जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर एकजुटता कायम रखने की अपील की गयी. सदर प्रखंड के झीकरहट्टी गांव में आयोजित गौरव यात्रा में राज्य के minister alamgir alam ने मुख्य रूप से शिरकत की. पदयात्रा के दौरान सदर प्रखंड के झीकरहट्टी गांव मे आयोजित्त गौरव यात्रा में ग्रामीण विकास मंत्री ने देश की आजादी में कांग्रेस एवं कांग्रेसियों के योगदान के साथ ही आजादी के मूलमंत्र अनेकता में एकता, बलिदान एवं देश के प्रति समर्पण का भाव को जगाए रखने की लोगों से अपील की. मौके पर मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में पैसे के बल पर और विधायकों को डरा धमका कर असम ले जाया गया और वहां की सरकार को गिराने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया. भाजपा बिहार में भी नीतीश कुमार के विधायकों को पार्टी से तोड़ना चाह रही थी. समय रहते नीतीश कुमार ने भाजपा की इस साजिश को समझ लिया और बिहार में गठबंधन तोड़ राजद, कांग्रेस व लेफ्ट के साथ मिलकर सरकार बनाने पर निर्णय लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details