Video: बोकारो में गंगा मैराथन का आयोजन, दिया स्वच्छता का संदेश - Chas SDO Dilip Pratap Singh Sekhawat
बोकारो:बुधवार की सुबह नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बोकारो में गंगा मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारी समेत आम लोगों ने भाग लिया. मैराथन की शुरुआत बोकारो हवाई अड्डे से हुई और सिटी पार्क के मैदान तक जाकर समाप्त हुई. पुलिस प्रशासन के अलावा सीबीआई, सीआरपीएफ और स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. गंगा मैराथन का नेतृत्व कर रहे चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि गंगा मैराथन का उद्देश्य लोगों को तालाब, नदी और जलाशयों को स्वच्छ रखने के संबंध में जागरूक करना है. तालाब, नदी और नहर स्वच्छ नहीं होने से उसका विपरीत असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. पर्यावरण को भी इससे नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि इसलिए तालाब, नदियों आदि को लेकर आम आदमियों को जागरूक करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य नदियों और जलाशयों को स्वच्छ रखना होना चाहिए. आम लोगों के सामूहिक प्रयास से ही जलाशयों को स्वच्छ रखा जा सकता है.