साहिबगंज में गंगा महाआरती का आयोजन, भक्ति के सागर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी - साहिबगंज न्यूज
Published : Nov 28, 2023, 9:44 AM IST
Ganga Maha Aarti organized in Sahibganj साहिबगंज: शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट और राजमहल अनुमंडल के सूर्य देव गंगा घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन हुआ. लोगों ने गंगा किनारे घाट पर दीप जलाकर रंगोली बनाई. दोनों स्थानों पर दीपों से गंगा घाट जगमग दिख रहा था. महिला श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया. लोगों ने एक एक दीप जलाकर गंगा में भी प्रवाहित कर नमन किया. लोग भक्ति के सागर में गोता लगाते दिख रहे थे. पुजारी के द्वारा मंत्र पढ़कर गंगा आरती की शुरुआत हुई. आरती के समापन पर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. गंगा घाट पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. कलाकारों के द्वारा भजन गाकर माहौल को और भी भक्तिमय कर दिया गया. उधर राजमहल में भी भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. बनारस से आरती करने वाले पुजारी को बुलाया गया था. साहिबगंज में राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित अन्य लोग शामिल हुए. वहीं राजमहल में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव मौजूद थे.