गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साहिबगंज में गंगा महाआरती, भक्तिमय हुआ माहौल - साहिबगंज न्यूज
साहिबगंज: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर गंगा सेवा समिति की तरफ से शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया. इस आरती में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए. पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका था. सभी ने गंगा को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुक्तेश्वर धाम घाट साहिबगंज आरएसएस, गंगा समग्र, संस्कार भारती और गंगा सेवा समिति, साहिबगंज के सौजन्य से गंगा महाआरती का अयोजन किया गया. ऐसा माना जाता है कि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन सच्चे मन से प्रार्थना करने पर सारी मुराद पूरी हो जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST