Chhath Puja 2023: उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ जामताड़ा में संपन्न हुआ छठ, गंगा आरती का विशेष आयोजन - जामताड़ा न्यूज
Published : Nov 20, 2023, 9:07 AM IST
Chhath festival in Jamtara. जामताडा: लोक आस्था का महापर्व जामताड़ा में उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. विभिन्न छठ घाटों में उदीयमान भास्कर को छठवर्त्तियों और श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. काशी से आए पंडितों द्वारा विशेष गंगा आरती का आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. चार दिनों तक पूरे नेक नियम और आस्था के साथ मनाया जाने वाला हिंदुओं का महान पर्व छठ जामताड़ा में काफी धूमधाम साथ संपन्न हो गया. छठ पर्व को लेकर छठ घाटों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. छठ महापर्व को लेकर जामताड़ा के सूर्य मंदिर तालाब में काफी संख्या में श्रद्धालु और छठ व्रर्तियों ने भगवान भास्कर की आराधना की.