रांची के बड़ा तालाब पर गंगा आरती का आयोजन, जलाशय और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल
Published : Nov 26, 2023, 10:35 PM IST
Ganga Aarti at Vivekananda Sarovar. रविवार को गंगा आरती टीम के द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बड़ा तालाब के समीप गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें रांची नगर निगम ने भी अपनी सहभागिता निभाई. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त ने गंगा आरती करने वाली टीम पंडित पीयूष पाठक को धन्यवाद दिया और गंगा आरती में पहुंचने वाले आम लोगों का स्वागत किया. नगर आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि रांची वासियों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और आज रांची के रहने वाले लोग यह संकल्प लें कि पर्यावरण को हम अपने-अपने स्तर से संरक्षित करेंगे. क्योंकि हमारे द्वारा पर्यावरण को जितना संरक्षित किया जाएगा पर्यावरण हम लोगों को उतना ही सुरक्षित रखेगा. गंगा आरती को आयोजन करने वाली टीम ने कहा कि इस आरती का मुख्य उद्देश्य है कि स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाए जलाशय हो या फिर आसपास के जंगल सभी को स्वच्छ रखना चाहिए ताकि स्वच्छ वातावरण में हमारा समाज रह सके.