Hazaribag News: नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल - ईटीवी न्यूज
हजारीबाग:नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में पेलावल थाना की पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला 2022 का है. हजारीबाग में एक युवक ने मैनकाइंड फार्मा में नौकरी दिलाने के नाम पर किश्तों में 10 लाख से ऊपर की ठगी कर ली. पीड़ित को जब यह महसूस हुआ कि मैं ठगा जा चुका हूं. तब तक काफी देर हो चुकी थी. थक हार कर पीड़ित मो इनायत अली ने 2022 में पेलावल थाना में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पैसे के लेनदेन में इस्तेमाल किए गए खाता नंबर से आरोपी के पिता को 16 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आरोपी की खोजबीन में जुट गई. इसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पेलवाल थाना इंस्पेक्टर उतम तिवारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर आरोपी मो शकील को सरायकेला खरसावां के चांडिल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.