नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, श्रद्धालु कद्दू भात के रूप में ग्रहण करेंगे प्रसाद - Jharkhand news
बोकारो: चार दिवसीय अनुष्ठान कार्तिक शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. (Nahay Khay Chhath Puja). व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं. वहीं, 30 अक्तूबर की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. अंतिम दिन 31 अक्तूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आयु-आरोग्यता, यश, संपदा का आशीर्वाद लिया जायेगा. शुक्रवार को छठ व्रती स्नान कर पूरी पवित्रता से तैयार प्रसाद स्वरूप अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आवलां की चटनी, पकौड़ी आदि ग्रहण कर अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST