झारखंड की धरा पर वसुंधरा, मोदी मिशन को बनाएंगी कामयाब - BJP mission 2024
रांची: मिशन 2024 की फतेह को लेकर बीजेपी अपनी राजनीतिक रणनीति में जुट गई है. झारखंड में जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है या जहां पर बीजेपी को काम करना है उसकी तैयारी में बीजेपी अभी से लग गई है. अपने 2024 के मिशन के लिए बीजेपी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का तीन दिवसीय दौरा झारखंड के लिए तय किया है. वसुंधरा राजे 13 जून से 15 जून तक झारखंड के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह कई जनसभा और रैलियों को संबोधित करेंगी. 2024 के लिए बीजेपी मिशन मोड में जुट गई है.