झारखंड

jharkhand

VIDEO: लालू का हश्र देख लें मुख्यमंत्री, ईडी कार्रवाई के विरोध पर बोले रघुवर दास

By

Published : Nov 5, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

जब-जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है, उनके द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाया जाता है. अबुआ राज्य के बबुआ मुख्यमंत्री बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तरह हेंकड़ी नहीं भरें, न ही बयानबाजी करें, लालू का हश्र क्या हुआ है उसे देख लें मुख्यमंत्री. ये बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कही है (Raghubar Das Statement on Protest against ED). दरअसल, शनिवार को चास के पारटांड में भाजपा नेता राजेंद्र महतो की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former CM Raghubar Das) भी पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने दिवंगत राजेंद्र महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहां मीडिया द्वारा झारखंड में ईडी की कार्रवाई (ED action in Jharkhand) पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां छापेमारी में भाड़े की गाड़ियों का इस्तेमाल करती है. गाड़ी में भाजपा का स्टीकर लगा होना कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा की लूट की शिकायत पर ईडी और इनकम टैक्स कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details