Holi in Jasmshedpur: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली, राज्यवासियों को दी बधाई - Former Chief Minister Raghubar Das
जमशेदपुरः होली रंगों का त्योहार है. पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ है. हर वर्ग के लोग पूरी मस्ती के साथ होली की खुमारी में डूबे हुए हैं. होली का उल्लास ही ऐसा होता है कि आम और खास हर कोई इसके रंग में रंग जाता है. लोग सारे गिले-शिकवे भूल एक-दूसरे को गले लगाते हैं. आमलोगों से लेकर नेता भी होली खूब धूमधाम से मनाते हैं. आपसी भाईचारे का त्योहार होली जमशेदपुर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एग्रीको स्थित आवास में होली खेली. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग कॉर्पोरेट जगत के लोग उनके आवास पर पहुंचे और रंग गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं और बधाई दी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खूब होली खेली और फगुआ के गीत भी गाये. उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ साथ लोगों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी