दर्जनों रसल वाइपर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया सांपों का रेस्क्यू
पाकुड़:वन विभाग की टीम ने जिले के महेशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव से दर्जनों रसल वाइपर जब्त किया है. सभी रसल वाइपर्स को दुमका जिले के काठीकुंड जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी की जा रही है. वन विभाग ने इसकी जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चांदपुर गांव में मोजबुर शेख के 10 वर्षीय बेटे इरफान शेख के पैर में किसी सांप ने काट लिया था. मोजबुर ने अपने बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची. जहां रसल वाइपर का झुंड देख सभी हैरान हो गए. वन कर्मियों ने सभी रसल वाइपर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम में शामिल मो. असराफुल ने बताया कि बारिश के कारण रसल वाइपर कहीं से मोजबुर के घर में पहुंच गए और घर को अपना आशियाना बनाते हुए 46 बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान घर में मौजूद 10 वर्षीय इरफान के पैर से एक सांप दब गया था, जिससे सांप ने उसे काट लिया. उन्होंने बताया कि बच्चे की स्थिति खराब देख उसे पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. असराफुल ने बताया कि ये सांप काफी जहरीले होते हैं.