Environmental Awareness Campaign: सिमडेगा में पर्यावरण जन चेतना साइकिल यात्रा
सिमडेगाः आम जन जीवन में हम अपने वातावरण और पर्यावरण का संरक्षण कैस कर सकते हैं, इसको लेकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसके तहत संस्था के लोगों की ओर से शहर में पर्यावरण जन चेतना साइकिल यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का शुभारंभ गांधी मैदान से किया गया, जो नगर भ्रमण करते हुए बीरू मंदिर तक गई और फिर वहां से वापस वापस सिमडेगा आई. पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के साइकिल यात्रा के माध्यम से संस्था के सदस्यों ने आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और लोगों को पेड़ और जंगल बचाने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर पर्यावरण गतिविधि प्रमुख संजीत कुमार और विभाग प्रचारक शमी ने कहा कि अज्ञानता और जागरूकता की कमी के कारण लोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे पर्यावरण का संतुलन गड़बड़ा रहा है और इससे हमारा वातावरण दूषित हो रहा है. उन्होंने जनता से जंगल और पेड़ को बचाने, वहां आग ना लगाने और दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील लोगों से की.