HOLI Milan Samaroh: गोड्डा में होली मिलन समारोह का आयोजन, स्नेहा सरगम ने बांधा समा, नेताजी जी ने भी लगाए ठुमके - होली के गीत
गोड्डा:जिला के माही पैलेस में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कई चर्चित कलाकारों ने समा बांधा. फगुआ के धुनों पर लोग देर रात तक जमकर थिरके. बिहार की चर्चित लोक गायिका स्नेहा सरगम और बजरंग ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इसके आलावा हास्य और व्यंग भी देखने को मिला. पूरे कार्यक्रम के दौरान युवाओं की टोली होलियाना गीत व फगुआ के धुनों पर नाचती रही. फागुनी बयार का असर राजनीतिक दल के नेताओं के सिर भी चढ़कर बोला. इस दौरान पूर्व विधायक व राजद महासचिव संजय यादव, झामुमो नेता घनश्याम यादव, भाजपा के राजेश झा प्रेमनंदन मंडल व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव अजीत महात्मा सरीखे नेता, रंग बरसे भीगे चुनर वाली और जोगीरा सा रा रा रा...गाते व नाचते दिखे. इसके साथ जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, नगर परिषद उपाध्यक्ष बेनु चौबे, रंजना सिंह, विकास सिंह जैसे विभिन्न दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि भी होली के रंग में रंगे, नाचते गाते दिखें. इतना ही नहीं स्नेहा सरगम भी लोगों का प्यार देख खुद को नहीं रोक पाई और साथी कलाकार बजरंग के साथ युवाओं की टोली संग जमकर थिरकीं. गोड्डा के उभरते सितारे गोविंद व कलाकार आशुतोष ने अपने दमदार परफॉर्मेन्स से लोगों जमकर नचाया और सबने कहा कि बुरा न मानो होली है.