Giridih News: बगोदर में पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव की धूम, पालकी शोभा साईं यात्रा में थिरके श्रद्धालु - Guru Purnima festival celebrated in Bagodar
गिरिडीह:बगोदर स्थित श्री साईं मंदिर में पांच दिवसीय वार्षिक गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन चल रहा है. महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के कई राज्यों से साईं भक्त यहां पहुंचे हुए हैं. उनके द्वारा साईं बाबा की आराधना की जा रही है. इसे लेकर मंदिर परिसर साईं भक्तों से गुलजार हो गया है. भक्तों के द्वारा साईं बाबा के जयकारे लगाए जा रहे हैं. लगातार पांच दिनों से पूजा- पाठ व महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. शिरडी से आए साईं लीला महानाट्य आध्यात्मिक ग्रुप के द्वारा कथा, प्रवचन व जागरण किया जा रहा है. आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आखिरी दिन है. इस मौके पर साईं बाबा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा. विशेष पूजा, हवन व प्रसाद वितरण किया जाएगा. महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. महोत्सव के दौरान रविवार को देर शाम में पालकी शोभा साईं यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति गीतों पर वे थिरकते दिखे. मंदिर के संस्थापक दशरथ बाबा साईं ने बताया कि इस वर्ष 24 वां गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है. झारखंड सहित पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से साईं भक्त यहां बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं.