VIDEO: कुमारधुबी गुरु द्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व, लोगों में उत्साह - धनबाद में प्रकाश पर्व
Published : Sep 17, 2023, 8:56 PM IST
धनबाद के निरसा में सिखों के धर्म ग्रंथ श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व का 419वां दिवस कुमारधुबी बाजार स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर रविवार सुबह सहज पाठ की समाप्ति की गई. इसके बाद कुमारधुबी गुरुद्वारा के हजूरी रागी भाई हरदीप सिंह, भाई मनप्रीत सिंह द्वारा गुरबाणी एवं सबद कीर्तन की गई. सबद कीर्तन की समाप्ति के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच गुरु के लंगर का वितरण किया गया. हरदीप सिंह ने बताया कि कुमारधुबी गुरुद्वारा सहित पूरे विश्व में सिख समाज के लोगों द्वारा श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कहा कि प्रकाश पर्व मनाने से कुछ हासिल नहीं होगा हासिल तो तब होगा जब हमलोग श्रीगुरु ग्रन्थ साहिब में लिखे उपदेशों को अपने जीवन में ढाल कर उन पर चलने का प्रयास करें. प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में स्त्री सभा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित सभी सिख संगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा.