VIDEO: पाकुड़ में हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य - Pakur News
पाकुड़ में छठ पूजा (Chhath Puja 2022 in Pakur) के तीसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में छठव्रतियों ने तालाब और नदियों में भगवान सूर्य की आराधना की और पूजा अर्चना के उपरांत अर्घ्य दिया. छठ पर्व के मौके पर छठ पूजा सेवा समितियों द्वारा छठ घाटों में भव्य पंडाल, विद्युत सज्जा, तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है, जबकि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओ को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए वॉलेंटियर तैनात किए गए हैं. छठ घाटों में कच्चा दुग्ध, दतवन, आम का पल्लव आदि की व्यवस्था की गई थी. सभी छठ घाटों में प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष जवान तैनात किए गए हैं. छठ घाटों का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानों के थानेदार, पुलिस निरीक्षक, बीडीओ और सीओ कर रहे हैं. जिला मुख्यालय के टिनबंगाल पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST