VIDEO: खूंटी में संध्या अर्घ्य के समय देखते बनी छठ की छटा, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम - खूंटी न्यूज
खूंटी में छठ महापर्व (Chhath Puja 2022 in Khunti) पर जिला में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के समय व्रतियों ने नदी और तालाबों में खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना की. जिसके बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाएगा. छठ पर्व की छटा रविवार शाम को देखते बन रही थी. व्रतियों का उत्साह, परिवार के लोगों का उल्लास और ढोल-नगाड़ों के साथ छठ देवी के गीतों की गूंज से सब भक्ति से सराबोर थे. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर उनसे सुख-समृद्धि की कामना की गई. इस दौरान घाटों, सरोवरों, तालाबों और कुंडों पर भीड़ उमड़ी हुई थी और अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने एक-दूसरे की मांग भरी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST