गिरिडीह में छठ घाट पर उमड़ी भीड़, अस्तचलगामी सूर्य को दिया गया अर्ध्य
गिरिडीह: जिले में पूरे भक्ति भाव के साथ डूबते हुए सूर्य (अस्तचलगामी) को अर्घ्य दिया गया (First Arghya offered to Lord Bhaskar). इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. शहरी क्षेत्र के अरगाघाट, शिवशक्ति घाट, पपरवाटांड, करहरबारी, बनियाडीह समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अरगाघाट में सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी पहुंचे. यहां पर विधायक को सम्मानित किया गया. राजधनवार स्थित राज घाट में भीड़ उमड़ पड़ी. शाम ढलते ही गिरिडीह का छठ घाट जगमगा उठा. रंग बिरंगे बल्बों से सजाया गया मिर्जागंज का जलीय सूर्य मंदिर लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था. इसी तरह धनवार का राज घाट और गिरिडीह शहर का अरगाघाट की सजावट भी लोगों को आकर्षित कर रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST