अरगोड़ा छठ घाट पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु, अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य - First Arghya offered to Lord Bhaskar
रांची: महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार शाम को अरगोड़ा छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ घाट में अर्घ्य को लेकर पूरा तैयारी की गई थी. लाइटिंग और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त गए हैं. रांची के अरगोड़ा छठ घाट (Arghya at Argora Chhath Ghat) पर हरमू, विद्यानगर, अरगोड़ा, अशोकनगर, कडरु, अरगोड़ा बस्ती, कटहलमोड़ रोड क्षेत्र में रहने वाले बड़ी संख्या में व्रती छठ करने पहुंचे. यहां हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST